नई दिल्ली: ओखला के जामिया नगर इलाके में सोमवार शाम को फ्लैट से बाहर बुलाकर दो हमलावरों ने तबातोड़ गोलियां चला कर बसपा नेता की हत्या कर दी, जामिया नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मृतक बिल्डर के खिलाफ भी दिल्ली में कई मामले दर्ज है, माना जा रहा है कि प्रोपर्टी विवाद, पैसे के लेनदेन का विवाद या रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है, दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिशवाल ने बताया कि बसपा नेता दिलशाद खान (35) पहलवान चौक, बटला हाउस जामिया नगर में अपनी पत्नी व बच्चो के साथ रहते थे, सोमवार की शाम किसी ने उन्हें फोन कॉल कर फ्लैट से नीचे बुलाया और जैसे ही दिलशाद नीचे आये हेलमेट पहने दो हमलावरों ने तबातोड़ गोलियां बरसा दी, सीसीटीवी कैमरे में फुटेज के अनुसार हमलावर पैदल आये थे ऐसा हो सकता है कि गाड़ी थोड़ा दूर खड़ी की हो, घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है, हेलमेट पहने हमलावरों की कदकाठी से पहचान की जा रही है, मूल रूप से मेरठ के सठला गांव निवासी मृतक बसपा नेता दिलशाद खान अबुल फजल एनक्लेव, जामिया नगर से आम आदमी पार्टी से पार्षद के रिश्तेदार थे, गोली लगने के तुरंत बाद बाद नजदीक के होली फैमली अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया, हत्याकांड की खबर आग की तरह चारो तरफ फैल गई, अस्पताल के बहार भारी भीड़ जमा हो गई, बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके से बदमाशों के भाग जाने से नाराज लोगो ने हंगामा कर नारेबाजी की, मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर शांत किया, हत्यारो को पकड़ने व मामले की छानबीन में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है छह से ज्यादा टीम बनाकर प्रत्येक बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है जल्दी हमलावरों व साजिशकर्ताओ के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है, सटला गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि दिलशाद इकलौता बेटा था मृतक के पिता हाजी दुल्ला खान व अन्य पारिवारिक सदस्य गाँव में ही रहते हैं, 2015 में बहुत अच्छी वोट से मेरठ जिला पंचायत के वार्ड नं 34 से बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी, हत्याकांड की खबर से गांव सठला व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, मिलनसार व्यवहार व आम जनता के सुख दुःख में साथ देने वाले नेताओं में गिनती होती थी दिलशाद खान की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours