जकार्ता: 18 अगस्त 2018 से इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18 वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अब 29 अगस्त सुबह तक 9 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक, 22 कांस्य पदक जीतकर टोटल 50 पदक हासिल कर लिए है, 2 सितंबर 2018 तक चलने वाले एशियन खेलो में मुक्केबाजी, एथेलेटिक्स, महिला हॉकी, पुरुष हॉकी आदि खेलो में अभी दस पन्द्रह और पदक हासिल करने की उम्मीद जताई जा रही है, देशभर के खुशी का माहौल बना हुआ है, खेलप्रेमियों का कहना है कि हमारे यहाँ खिलाड़ियों को थोड़ा और सुविधा उपलब्ध कराई जाए तो आगामी एशियन गेम्स में भारत पदकों का शतक लगाने का काम करेगा, जनपद स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बहुत सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है अभी देश में, देश के कोने कोने के जनप्रतिनिधियों को अपनी अपनी निधि से खेल मैदान बनवाने, स्टेडियम, स्पोर्ट्स क्लब, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए आगे आना चाहिए, जनपद व राज्यस्तरीय खेल आयोजन होने से ही राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी देश को मिलते हैं|

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours