जनपद गौतमबुद्ध नगर में दादरी पुलिस का लगातार एक और गुड वर्क, दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा के कुशल निर्देशन व दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह के नेतृत्व में आज सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार बालियान के द्वारा थाना क्षेत्र के एक मदरसे से लापता हुए 12 वर्षीय बच्चे नदीम को गुमशुदा होने की तहरीर प्राप्त होने के चंद घंटों बाद ही बरामद कर बच्चे के पिता व परिजनों के सुपुर्द किया गया, बच्चे के परिजनों ने दादरी पुलिस की सतर्कता व कार्यकुशलता की प्रसंसा की एवं बच्चे को तलाश करने में पुलिस व परिजनों के साथ में भागदौड़ करने वाले मोहित शिशोदिया व हारून सैफी समाजसेवी का बहुत आभार व्यक्त किया, इस मौके पर हारून सैफी समाजसेवी ने कहा कि सामाजिक कार्यो में भागदौड़ करना जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, आज स्कूल कॉलेज के साथ साथ मदरसों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जरूरी हो गए हैं साथ के साथ बच्चो को प्यार मोहब्बत से पढ़ाने लिखाने की जरूरत है, बच्चो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था है या नहीं, प्राइवेट स्कूल या चंदे से चलने वाले मदरसे होस्टल में पढ़ने वाले बच्चो को उचित मात्रा में भोजन के साथ साथ दूध, फल आदि पोष्टिक पदार्थ मिल रहे हैं या नहीं, अच्छे साफ सुथरे बिस्तर है या नहीं, यह सब देखना चाहिए समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों व परिजनों को, हर एक बच्चा खास होता है उसकी परवरिश अच्छे माहौल में होनी चाहिए, पढ़े लिखे सज्जन व्यक्तियों को शैक्षणिक संस्थाओं से जोड़ना चाहिए, संस्था में सदस्य बनाना चाहिए जिससे की हर एक बच्चे की अच्छी देखरेख की जा सके।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours